boltBREAKING NEWS

मंदिर में शादी करने वाली बेटी ने पिता व दो भाइयों पर लगाया परेशान करने का आरोप, सुरक्षा की लगाई गुहार

मंदिर में शादी करने वाली बेटी ने पिता व दो भाइयों पर लगाया परेशान करने का आरोप, सुरक्षा की लगाई गुहार

 भीलवाड़ा बीएचएन। समाज के ही युवक से मंदिर में शादी करने वाली  एम.ए. तृतीय वर्षीय की एक छात्रा ने अपने पिता व दो भाइयों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुये सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। इस छात्रा ने पिता व भाइयों से सुरक्षा करवाने की गुहार भी पुलिस से लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
सदर थाना पुलिस ने बताया कि आरती नामक युवती ने पिता प्रहलाद, भाई अजय व शुभम के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरती ने रिपोर्ट में बताया कि वह 24 वर्षीय बालिग और एम.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा है।  उसके सोनू  से करीब 1 वर्ष से अच्छी जान पहचान व मधुर संबंध है । दोनों ने विवाह का निश्चय किया। आरती का कहना है कि उसने माता-पिता को भी इस बारे में बताया, लेकिन माता-पिता व परिवारजन के मन में फितुर होने से उसका विवाह सोनू  के साथ नही कर इच्छा के विरूद्व अन्यत्र करने पर आमादा हो गये ।  मना करने पर बंधक बनाने लगे। इस पर  13 सितंबर को वह सोनू  के पास गई। विवाह का प्रस्ताव रखा।  स्वेच्छा से सोनू वैष्णव को अपना पति स्वीकार करते हुए 13 सितंबर को हरणी महादेव में भगवान शिव के मन्दिर में जाकर  विवाह कर लिया। आरती का आरोप है कि इसके बाद से वह सोनू  के साथ राजीखुशी बतौर पत्नी  रह रही है। उसके माता पिता व परिवारजन इस विवाह से नाखुश है। इसकी जानकारी उन्हें होते ही पिता, दो भाई व 5-7 अन्य व्यक्तियों के साथ उसके ससुराल आये और परेशान किया।   14 सितंबर की रात  ये लोग गाडी लेकर आये व रात्रि के 2-3 बजे जबरन मकान मे  प्रवेश कर परिवादिया के साथ  गाली गलौच कर उसे उठाकर ले जाने लगे।  सास ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की। लोग जमा हो गये।  लेकिन  पिता, भाई व उनके साथियो ने उसे जबरन किसी भी वक्त उठाकर ले जाने  व झूंठे मुकदमे लगाकर  फंसाने की धमकी दी। आरती ने पुलिस से उसकी व पति और ससुराल वालों के  जान माल की रक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई है। पुलिस ने आरती की रिपोर्ट पर अपराध धारा 143,452,323,504,506 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई राजेंद्र सिंह कर रहे हैं।