सवाईपुर (सांवर वैष्णव) गणेश उत्सव का यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। भादो मास की गणेश चतुर्थी का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। इस अवसर पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और दस दिनों तक बड़े धूमधाम से उनकी पूजा करेंगे। आज दोपहर को पांडालों में शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति की पूजा अर्चना के साथ स्थापना की गई, वहीं क्षेत्र में आज से ही 10 दिनों तक पांडालों में गरबा की गुंज सुनाई देगी तथा गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाएगी तथा विभिन्न प्रकार के पकवानों को भोग लगाया जाएगा। प्रभु पटेल, मुनेश पटेल, चेतन पटेल, भवानीशंकर दरोगा, संदीप सिंह चूरू, कालूलाल आदि कई मौजूद रहे।