boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

पैर फिसलने से बुजुर्ग कुंड के पानी में डूबा, सिविल डिफेंस टीम ने शव निकाला,मानसिक विक्षिप्त था मृतक

पैर फिसलने से बुजुर्ग कुंड के पानी में डूबा, सिविल डिफेंस टीम ने शव निकाला,मानसिक विक्षिप्त था मृतक

बिजौलिया (ज्‍योति‍ पाराशर) l  बिजौलिया तहसील के तिलस्वां महादेव तीर्थ स्थल पर रविवार शाम पैर फिसलने से पानी के कुंड में डूबने से बुजुर्ग के शव को आज सोमवार सुबह भीलवाडा से आये नागरिक सुरक्षा टीम के सदस्यों  ने पानी से निकालाl

कास्या पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश भानावत ने बताया कि शव की पहचान बिजौलिया थाना क्षेत्र के गूजरों की लूण निवासी कजोड़ धाकड़ (60) पिता डालू धाकड़ के रूप में हुई हैl मृतक के बड़े भाई शंभु लाल के अनुसार मृतक मानसिक विक्षिप्त थाl तिलस्वां नाथ के दर्शन करने अक्सर गांव से आया करता थाl कुंड में नहाने पर पैर फिसलने से उसकी मौत हो गईl फिलहाल पुलिस ने मौके पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव  परिजनों के सुपुर्द कियाl पुलिस ने  मृग दर्ज कर आवश्यक जांच शुरू की हैl वहीं भीलवाडा से आई सिविल डिफेंस टीम के सदस्य चंद्रशेखर जाटव, लोकेंद्र बंजारा,योगेश बंजारा और पिंटू बंजारा ने 3 घंटे के अथक प्रयासों के बाद शव को पानी से बाहर निकालाl बता दें कि रविवार शाम किसी अज्ञात व्यक्ति के पानी में डूबने की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने की कोशिश की थीl सफलता नहीं मिलने पर आज सुबह भीलवाडा से सिविल डिफेंस टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गयाl इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हुईl