boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

युवती पर कुल्हाड़ी से हमला, चोटी पकड़  घसिटा, केस दर्ज

युवती पर कुल्हाड़ी से हमला, चोटी पकड़  घसिटा, केस दर्ज

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के हदवों का खेड़ा, रूपपुरा गांव की एक युवती पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद उसे चोटी पकड़ कर घसीटते हुये मारपीट की। युवती ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। शिकायत पर आसींद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
आसींद पुलिस के अनुसार, हदवों का खेड़ा निवासी सुगना 20 पुत्री मोहन रैगर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह अपने खेत पर स्थित कुएं पर पानी भरने गयी थी, तभी डाली पत्नी  घीसू लाल रेगर आ गयी व उसके साथ गाली-गलौच करते हुए सुगना को पानी भरने से मना कर दिया व बाल्टी को खाली कर धक्का मुक्की करने लगी। इसी दौरान डाली का पुत्र राजू लाल रेगर एवं आशा पत्नी ओमप्रकाश रेगर कुल्हाडी व लाठी से लैस होकर वहां आ गये। तीनो सुगना से मारपीट करने लगे। राजू लाल ने सुगना को जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से सिर पर वार किया, जिससे सिर फट गया और वह लहुलुहान हो गई। तीनों आरोपितों ने सुगना से छीना झपटी कर  उसे चोटी पकड़ कर घसीटा। वह चिल्लाई तो  बहिन गणी  रेगर दौड़कर आयी तो  राजू, डाली, आशा ने उसके साथ भी मारपीट की। सुगना को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे छुट्टी मिलने पर यह शिकायत पेश की। पुलिस अधीक्षक ने आसींद पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिये। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।