हनुमानगढ़। जिले के बाल सुधार गृह से रविवार देर रात तीन नाबालिग फरार हो गए। इनमें से 2 एनडीपीएस और 1 दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उनकी तलाश की जा रही है। तीनों के घरवालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एक साथ 9 नाबालिग थे
घटना रविवार की रात करीब 2:24 बजे की है। दो कमरों में 9 नाबालिग आरोपी मौजूद थे। इनमें से एक ने गार्ड के पास जाकर पेट में दर्द होने की बात कही। इसके बाद गार्ड मेन गेट खोलकर अंदर दवा लेने चला गया। इस दौरान पीछे से दूसरे कमरे में सो रहे तीन आरोपी मौका देखकर भाग निकले। देर रात ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की। तीनों के बारे में लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इनमें से एक दुष्कर्म का आरोपी है।