boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

क्षेत्र की जनता ने बनाया कमल चुनने का मन, राज्य में बनेगी भाजपा सरकार- कृपलानी

क्षेत्र की जनता ने बनाया कमल चुनने का मन, राज्य में बनेगी भाजपा सरकार- कृपलानी

निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री चंद कृपलानी ने शनिवार को निम्बाहेड़ा विधानसभा के कनेरा घाटा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आव्हान किया। इस दौरान कृपलानी ने सर्वप्रथम घाटा माताजी के दर्शन कर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की तत्पश्चात कनेरा क्षेत्र के एकलिंगपुरा, लूणखंदा, पीलखेड़ी, गुन्दारेल, रूपा की ढाणी, पाचाबल्ला, परपडिय़ा, बावड़ी, निम्बोदा, बंगला, धारेश्वर, श्रीनगर, निहालपुरा, अजोता, हीरा का खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, श्रीपुरा, रावलिया, देवपुरिया, वेणीपुरिया एवं मेलाना गांव के दौरे कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया तथा भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया।
कनेरा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृपलानी ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं, नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पांच वर्षों के कुशासन, किसानों के साथ हुई ऋण माफी की वादा खिलाफी, अघोषित बिजली कटौती, बिजली के बिलों में भारी बढ़ोत्तरी सहित पेपर लीक करवाकर युवाओं के भविष्य के साथ हुए कुठाराघात के साथ गत पांच वर्षों में स्थानीय क्षेत्र में विकास के नाम पर हुए खेल मात्र से अब क्षेत्र के लोगों का कांगेस की नाकारा सरकार से विश्वास उठ चुका है तथा अब क्षेत्र की ही नहीं अपितु राज्य की जनता ने राजस्थान में कमल चुनने का मन बना लिया है।
उन्होने कहा कि राजस्थान में इनके किसी काम की गारंटी हो या ना हो, लेकिन राज्य में इनके द्वारा भ्रष्टाचार करने, दलितों का उत्पीडऩ करने, महिलाओं एवं बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाऐं एवं अत्याचार करने की पूरी गारंटी है, ऐसी नाकारा सरकार को जड़ से हटाते हुए राज्य में एक बार फिर विकास की गंगा बहाने के लिए भाजपा की सरकार को चुनना आवश्यक है।
कृपलानी ने अपने जनसम्पर्क में ग्रामीण मतदाताओं के द्वारा मिल रहे अपार समर्थन के प्रति ग्रामीणों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभाओं में आप लोगों के द्वारा मिल रहे स्नेह एवं समर्थन में भाजपा की ऐतिहासिक विजयी साफ दिखाई दे रही है।
जनसम्पर्क के लिए घाटा क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही भाजपा प्रत्याशी चंद कृपलानी का उनके समर्थकों एवं आमजन ने भारी उत्साह के साथ स्वागत किया एवं कृपलानी के समर्थन में घाटा वाली माता जी के मंदिर से ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन रैली निकाली गई।
कृपलानी ने माताओं, बहनों, किसानों एवं युवाओं से संवाद कर राष्ट्रवाद के विचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का आव्हान किया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृपलानी का ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़ों एवं भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत कर जगह-जगह फलों से तौल कर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कृपलानी को विजयी बनाने का संकल्प दोहराया।

आज यहां करेंगे जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी कृपलानी १९ नवम्बर, रविवार को छोटीसादड़ी तहसील के सीयाखेड़ी, धोलापानी, नावनखेड़ी, ईंटों का तालाब, हरमरा की रेल, कालाकोट, सांगरी खेड़ा, नयाफला, देवागमाता, राजपुरा, अखेपुर, रेंला, मामादेव, पीलीखेड़ा, भोजपुर, रामाखेड़ा, उन्डावेला, कर्णपुर, हरीसिंह का खेड़ा, चान्दोली, हड़मतिया जागीर, बम्बोरी क्षेत्र में जनसम्पर्क करेगें।