भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद चितौड़ प्रान्त की बैठक वरिष्ठ नागरिक भवन में सुबह 11 बजे हुई। इसमें राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री रोहित, क्षेत्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन, क्षेत्रीय राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष ओम प्रजापति, प्रान्त महामंत्री युधिष्ठर हाड़ा, प्रान्त मंत्री विनीत द्विवेदी, प्रान्त कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रांत संगठन मंत्री दयाल प्रजापति ने रामदरबार की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर बैठक का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर गोपाल तेली,जगदीश शर्मा, विजय सोनी व कमल राजपुरोहित ने किया।
बैठक में रोहित व युधिष्ठर हाड़ा ने बताया कि अप्रैल में राष्ट्रीय बजरंग दल भर्ती अभियान में 20 हजार सदस्य बनाए जाएंगे। क्षेत्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन प्रांत में 20 स्थानों पर त्रिशूल दीक्षा कार्यकम के माध्यम से पांच हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा।
प्रांत मंत्री विनीत द्विवेदी ने बताया कि अप्रैल में हिन्दू नववर्ष के 55, राम नवमी 80, हनुमान जयन्ती के 60 कार्यक्रम किए जाएंगे। मई में राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाएगा। जून में 120 स्थान पर स्थापना दिवस कार्यक्रम किए जाएंगे। राष्ट्रीय बजरंगदल प्रान्त उपाध्यक्ष भारत गैंगट ने बताया कि प्रान्त की कुल समिति 170 हैं, जो दिसंबर तक 300 तक पहुंचने का लक्ष्य है। प्रान्त महामंत्री युधिष्ठर हाड़ा ने भीलवाड़ा राष्ट्रीय किसान परिषद ग्रामीण बालू राम शर्मा को बनाया।
बैठक में चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर व निम्बाहेड़ा के 55 पदाधिकारियों ने भाग लिया। अंत में शांति पाठ के साथ समापन हुआ।