boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दीक्षार्थी बहिन के परिजनों ने सौंपा आज्ञा पत्र

दीक्षार्थी बहिन के परिजनों ने सौंपा आज्ञा पत्र

दीक्षा की राह खुली, साध्वी मण्डल में छाई खुशी की लहर, सुवाणा श्रीसंघ ने की दीक्षा की विनती
भीलवाड़ा (हलचल)।
वर्षों बाद आगामी दिनों मे शीतल संप्रदाय में होने वाली दीक्षा को लेकर बुधवार को साध्वी मण्डल में खुशी की लहर छा गई। जब दीक्षार्थी बहिन के परिजनों ने आज्ञा पत्र सुवाणा कस्बे स्थित शीतल भवन में चातुर्मासरत साध्वी श्रीमैना कंवर आदि ठाणा 06 को सौंपा। श्रीसंघ सुवाणा के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगोली निवासी विजया मेहता साध्वी मैना कंवर को जैन दीक्षा देेने के लिए आग्रह कर रही थी मगर आज्ञा पत्र के अभाव में दीक्षा टल रही थी। बुधवार को दीक्षार्थी बहिन विजया मेहता की माता के साथ उनके भाई, बहिन, भाभी, मौसा, मौसी, बड़े पिताजी सहित कई परिजन सुवाणा पहुंचे। प्रवचन के दौरान समग्र परिवार ने एक साथ साध्वी मैना कंवर को आज्ञा पत्र सौंपा। उसके साथ ही दीक्षार्थी बहिन की आगामी दिनों में होने वाली दीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया। दीक्षार्थी बहिन के परिजनों का सुवाणा श्रीसंघ एवं यश महिला मण्डल तथा शीतल स्वाध्याय मण्डल द्वारा माला पहना शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। दीक्षार्थी बहिन का सुवाणा श्रीसंघ अध्यक्ष सुशील चपलोत के साथ ही अन्य संघो के पदाधिकारियो द्वारा पंचमेवों के साथ गोद भराई की रस्म निभाई गई। दीक्षार्थी बहिन की दीक्षा के लिए सुवाणा, बेगूं, पारसोली, यश विहार भीलवाड़ा एवं बीगोद श्रीसंघ ने विनती की। इस पर साध्वी मैना कंवर ने कहा कि दीक्षा कहां और कब होगी, इसकी शीघ्र घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर स्वाध्याय संघ की स्नेहलता धारीवाल, इन्द्रा बापना, मंजू पोखरना, दिनेश गोखरू, राजू नाहर, अमर सिंह डूंगरवाल, प्रकाश पारख, कानसिंह ओस्तवाल, अभय चपलोत, शंभु सिंह खारीवाल, सुरेन्द्र चपलोत सहित कदवासा, बनका खेड़ा, मांडलगढ़, कनेरा, पहुंना, नंदराय, बीगोद, शाहपुरा, सिंगोली सहित कई कस्बों के श्रावक उपस्थित थे। प्रभावना स्नेहलता धारीवाल की ओर से वितरित की गई। संचालन सुशील चपलोत ने किया।