boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई डकैती की घटना का दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार महेन्द्र जोशी से मिली सुपारी के बाद दिया घटना को अन्जाम

सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई डकैती की घटना का दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार महेन्द्र जोशी से मिली सुपारी के बाद दिया घटना को अन्जाम

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि 15जुन को कस्बा निवासी  श्यामलाल पिता गुलाब जोशी उम्र 55 वर्ष पैशा सहकारी समिति व्यवस्थापक  जो कि शाम को अपने घर से टिपन लेकर खेत पर जा रहा था कि मोटरसाईकिलों से आये 5-7 नकाबपोश बदमाशों ने लठ इनडो से सिर पर वार किया व मारपीट कर श्यामलाल जोशी की जेब में रखें 50,000/- पच्चास हजार रूपये लूटकर ले गये थे ।प्रार्थी श्यामलाल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमेट में  187 / 2022 धारा 341,323,395 भादस में दर्ज किया गया। बदमाशान द्वारा बेखौफ हो आबादी क्षेत्र से कुछ दूरी पर ही इस तरह की घटना कारित करने से इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस घटना को लेकर विशेष निर्देश प्रदान कर  पुलिस उपाधीक्षक महोदय वृत कुन्मलगढ़ के पर्यवेक्षण में मन थानधिकारी देवेन्द्रसिंह के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर इस घटना के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर वहा से गुजरने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व प्रत्येक मार्ग का डाटाबेस तैयार किया गया। तकनीकी संसाधनो व मनोवैज्ञानिक तरीको से अथक प्रयास कर कुछ संदिग्धों का चयन किया जाकर उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई। टीम द्वारा दिनांक 10 अगस्त 22 को  किशनसिंह पिता हजारीसिंह रावत निवासी बराखन पीपलीनगर को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए इस घटना के आरोपी धर्मेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, जितेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह, व नरेन्द्रसिंह को अलग अलग स्थानों से गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपियों की पूछताछ में पारिवारीक रंजिश के चलते महेन्द्र जोशी के द्वारा सुपारी देकर अपने ताऊ श्यामलाल के साथ घटना करवाना ज्ञात आया, उसके बाद  16.मार्च.23 महेन्द्र जोशी को पांडेसरा सुरत गुजरात से डिटेन कर लाया गया बाद पूछताछ महेन्द्र जोशी को गिरफतार किया गया । महेन्द्र जोशी से पूछताछ में उक्त घटना को अन्जाम देने हेतु राजेशसिंह उर्फ विक्की को सुपारी देकर करवाना स्वीकार किया। जिसपर टीम द्वारा राजेशसिंह उर्फ विक्कीसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह की तलाश शुरू की दौराने तलाश राजेशसिंह उर्फ विक्की सिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह रावत के अजमेर में होना जानकारी में आया जिसपर टीम द्वारा राजेशसिंह उर्फ विक्की को अजमेर से डिटेन कर लाया गया। बाद पूछताछ राजेशसिंह उर्फ विक्कीसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पिता केसरसिंह रावत उम्र 19 वर्ष निवासी कुडीवर पीपलीनगर थोरीया थाना देवगढ जिला राजसमन्द राज० को गिरफतार किया गया, अनुसन्धान जारी है।

खुलासा वारदात:- प्रार्थी श्यामलाल व उसके छोटे भाई सुरेश जोशी के पुत्र महेन्द्र जोशी के बीच कुछ वर्षों से पारिवारिक रंजिश चल रही थी, पारिवारिक रंजिश के चलते महेन्द्र जोशी अपने ताऊ श्यामलाल जोशी के साथ कोई अनहोनी घटना करवाना चाहता था। करीब 10 माह पूर्व किसी कार्यक्रम में महेन्द्र जोशी कि मुलाकात राजेश सिंह उर्फ विक्कीसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पिता केसरसिंह रावत निवासी कुडीवेर पीपलीनगर थोरीया से हुई, मुलाकात के बाद दोनो में अच्छी दोस्ती हो गई. उसके बाद महेन्द्र जोशी ने राजेशसिंह उर्फ विक्की को ताऊ श्यामलाल से हुई आपसी रंजिश के बारे में विस्तार से बताया व श्यामलाल के साथ कोई अनहोनी घटना करने के लिये राजेशसिंह से बातचीत की, जिसपर राजेशसिंह उर्फ विक्की ने योजनानुसार कुछ पैसा लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर श्यामलाल के साथ घटना करना तय किया। उसके बाद राजेशसिंह अपने दोस्त धर्मेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, किशनसिंह, जितेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह व नरेन्द्रसिंह से सम्पर्क कर उक्त योजना के बारे में बताया। जिसपर सभी सहमत हो श्यामलाल की रैकी शुरू की, दिनांक 15 जुन22 को सभी मोटरसाईकिलों से रवाना हो आमेट पहुंचे व श्यामलाल जोशी के खेत की तरफ पहुंचे और श्यामलाल के खेत पर आने का इन्तजार करने लगे। शाम को जब श्यामलाल घर से टिपन लेकर रवाना हो खेत की फाटक के पास पहुचा की वहा पर पहले मौजूद राजेशसिंह उर्फ विक्की, धर्मेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, किशनसिंह, जितेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह, व नरेन्द्रसिंह ने योजनानुसार श्यामलाल के साथ लव डन्डो से वार कर मारपीट की व जेब में रखे पच्चास हजार रूपये लेकर वहा से भाग निकले।

 

गिरफतार अभियुक्तः - राजेशसिंह उर्फ विक्की उर्फ राजेन्द्रसिंह पिता केसरसिंह रावत उम्र

 

19 वर्ष निवासी कुडीवर पीपलीनगर थोरीया थाना देवगढ जिला राजसमन्द राज०

 

आमेट थाना की गठित टीम के सदस्यः- देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी  ,विशाल उ.नि, जयसिंह स.उ.नि, हंसराज गणपतसिंह, बलवीर सिंह, हरिशंकर ने खुलासा किया