जहाजपुर दिनेश पत्रिया। जहाज़पुर आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा । शुक्रवार को जब स्कूल से यात्रा प्रारंभ हुई तो आसमान में काली घटाए छाई हुई थी। हाथों में तिरंगा ओर देश भक्ति से ओत प्रोत गगनभेदी नारो से आदर्श विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने तेज बारिश में तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति का परिचय दिया। वही सीआई राजकुमार भी पुलिस बल के साथ इस यात्रा में भीगते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम देते नजर आये।