boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

कपालभाति के अभ्यास से संतुलित होगा पूरा शरीर: स्वामी परमार्थ देव

कपालभाति के अभ्यास से संतुलित होगा पूरा शरीर: स्वामी परमार्थ देव

 भीलवाड़ा हलचल।  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में धर्मनगरी एवं वस्त्रनगरी के साथ ही मेवाड़ की पावन धरा पर 17 वर्ष बाद परम् पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज  के भीलवाड़ा के आदित्य विहार, तेरापंथ नगर में 27 से 29 मई तक होने जा रहे निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर से पूर्व स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में पूर्वाभ्यास जारी है। शिविर  संयोजक रजनीकांत आचार्य एवं सचिव भूपेंद्र मोगरा ने बताया कि मंगलवार को स्वामी परमार्थ देव ने पुलिस लाइन में जवानों को योगाभ्यास कराया। कपालभाति का अभ्यास कराते हुए उन्होंने कहा कि इसके नियमित अभ्यास से डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होता है। कब्ज, गैस, अपच, खट्टी डकार, धातु रोग, योन रोग दूर होते हैं। चेहरे पर चमक आती है एवं सारा शरीर संतुलित हो जाता है। ऐसे रोगी जो हिम्मत हार चुके हैं उनको भी योग से पूर्ण आराम मिलता है। योग के प्रयोग से हमारा तन मन स्वस्थ होता है। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में करनीराम, भंवरलाल शर्मा आदि का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। योग शिविर के दौरान सभी पुलिस के जवानों की सूची तैयार की गई और उन्हें योग के इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए आमंत्रित किया गया। उधर हरिद्वार से आये स्वामी रामदेव के अनुयायी परमार्थदेव महाराज, स्वामी आदित्य देव, स्वामी रीत देव, स्वामी डॉक्टर विजयदेव, डॉक्टर संजय स्वामी का जिलेभर में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम जारी है। मंगलवार को माण्डल क्षेत्र में आमजन को योग शिविर में आने का आमंत्रण दिया गया। 

 

  3 दिवसीय रिहर्सल आदित्य विहार में

 

योग ऋषि स्वामी रामदेव के 27 से 29 मई तक होने वाले विशाल योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर से पूर्व रिहर्सल आदित्य विहार में 24 से 26 मई तक प्रतिदिन सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में होगी शिविर में शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में भाग ले इसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर दी गई है।

 

27 को विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का होगा आयोजन

 

योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के सानिध्य में विशाल योग शिविर के पहले दिन 27 मई को आदित्य विहार तेरापंथ नगर में शाम 6:00 से 8:00 बजे तक बच्चों के लिए भारत विकास परिषद हार्टफूलनेस एवं जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन दिया जाएगा कार्यक्रम में योग ऋषि स्वामी रामदेव बच्चों में संस्कार निर्माण पर अपना विशेष उदबोधन देंगे। योगासन, प्राणायाम व खानपान पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

 

शिविर  की तैयारियां शुरू, रहेगी बसों की व्यवस्था

 

 शिविर स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था सदस्य, पंजीकृत सदस्य, सामान्य ब्लॉक आदि ब्लॉक बनाकर बैठक व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गई है। शिविर स्थल पर 8 स्थानों पर एलईडी बिग स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे लोग आसानी से योग का अभ्यास कर सकें। उधर योग शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर में बसों की व्यवस्था के तहत हरिद्वार के संतों ने आदित्य विहार तेरापंथ नगर में बस प्रभारियों की बैठक ली। यह व्यवस्था राजकुमार बम्ब सहित पूरी टीम देखेगी। शिविर को लेकर प्रवेश पत्र शहर में 16 स्थानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।शिविर को लेकर मांडल, शाहपुरा, बनेड़ा, आसींद सहित जिलेभर में गली गली घर घर जाकर पीले चावल व पत्रक देकर आमंत्रण दिया जा रहा हैं और योग शिविर में भाग लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है।