boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

महिला की उसके ही देवर ने कर दी हत्या

महिला की उसके ही  देवर  ने कर दी हत्या

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी निवासी एक महिला की उसके ही रिश्तेदार (देवर) ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। व्यक्ति का महिला के घर आना-जाना था। महिला ने इसके लिए मना किया तो उस पर खून सवार हो गया। महिला को उसने जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार रात वह महिला के घर पहुंचा और तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को दी रिपोर्ट में तलवंडी निवासी हीरल गौतम ने बताया कि वह, उसकी मां भावना गौतम, पिता राकेश गौतम व भाई नमन के साथ तलवंडी में रहती है। पिता राकेश गौतम कई सालों से बीमार हैं। कोटा जिले के सांगोद निवासी उसके रिश्तेदार (चाचा) नरेन्द्र गौतम की मां भावना से बातचीत होती थी। नरेन्द्र अक्सर उनके घर आता-जाता था, लेकिन कुछ दिनों से मां ने नरेन्द्र से बात करना बंद कर दिया था। इससे नरेन्द्र ने नाराज होकर धमकी दी थी कि वह मां को जान से मार देगा।

मंगलवार रात 11 बजे करीब नरेन्द्र उनके घर आया। आते ही उसकी मां भावना से नरेन्द्र कहासुनी करने लगा। थोड़ी देर बाद आवेश में आकर नरेन्द्र ने तलवार से उसकी मां पर हमला कर दिया। नरेन्द्र ने उसकी मां भावना की छाती व पैरों पर तलवार से कई वार किए। मां चिल्लाई तो वह भागकर मां को बचाने आई। इस पर नरेन्द्र ने उस पर भी हमला कर दिया। इससे उसके हाथ पर चोट आई। इसी दौरान उसका भाई नमन आ गया और उसने नरेन्द्र को पकड़ कर काबू में किया।

 

 पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई और आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में ले लिया। तलवार के वार से भावना बुरी तरह से लहुलुहान हो गई थी। उसे तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।