boltBREAKING NEWS

 गोदाम  में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, लोहा काटने की 4 हजार ब्लेड व ईको कार जब्त 

 गोदाम  में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, लोहा काटने की 4 हजार ब्लेड व ईको कार जब्त 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक व्यापारी के आजाद नगर स्थित गोदाम से दस लाख रुपये के माल की चोरी का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे एक ईको कार व 4 हजार ब्लैड भी जब्त की है। 
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि बाजार नंबर दो स्थित एग्रो ट्रेडर्स के संचालक काईद पुत्र अब्बास अली बोहरा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी फर्म का एक गोदाम कुंभा सर्किल के पास स्थित है। गोदाम में दुकान का माल पड़ा रहता है। इस गोदाम में चोरी हो गई। स्टॉक चैक करने पर मार्बल कटिंग ब्लेड, तार, मेन हॉल कवर व अन्य सामान जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है, कम पाया गया। पुलिस ने व्यापारी की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से एएसपी के निर्देशन और डीएसपी सिटी के सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुुटेज चैक किये। आसुनायें संकलित करते हुये पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर संदिग्धों को डिटेन किया, जिनसे पूछताछ की गई।  इस दौरान मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने कांदा निवासी व पकड़ा मिल में मजदूरी करने वाले पप्पु लाल बलाई, दांता निलावरी निवासी विष्णु बलाई  21 व किशन लाल बलाई  21   निवासी माता जी के मन्दिर के पास बलाई मोहल्ला हलेड को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपितों ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से  पाँच कर्टुन लोहा काटने की 4000 हजार  102 ब्लैड, एक ईको कार बरामद की है।  इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा, दीवान समीम माहम्मद, कांस्टेबल धीरज, रतन लाल, मुकेश शामिल थे।