झांकियों में होंगी कृष्ण जीवन के साथ सामाजिक बदलाव की झलक, मन मोह लेंगी 25 से अधिक विद्युतचलित झांकिया

भीलवाड़ा । भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व 7 सितम्बर गुरूवार को शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर उल्लास व उत्साह के माहौल में मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां मंगलवार को अंतिम चरण में पहुंच गई। इस बार जन्माष्टमी पर्व को भक्तों के लिए यादगार व खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई है। जन्माष्टमी पर्व पर भीलवाड़ा शहर में पहली बार पन्द्रह फीट उंचे राक्षस के मंुह से बाहर निकलते ही भक्तों को संकटमोचन हनुमानजी महाराज के दर्शन होंगे। रामसेतु की 60 फीट लंबी झांकी भी आकर्षण का विशेष केन्द्र रहेगी। इनके साथ ही जन्माष्टमी पर मंदिर में 25 से अधिक विद्युतचलित झांकिया मुख्य आकर्षण होंगी। इन झांकियों के माध्यम से भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रण होने के साथ विभिन्न सामाजिक संदेश भी प्रदान किए जाएंगे। इनमें विक्रम वेताल व मोगली की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र होगी। अधिकांश झांकिंया हवा में उड़ती हुई दिखेगी जो भक्तों को आकर्षित करेंगी। झांकिया तैयार कर सजाने के लिए दिल्ली, आगरा, मथुरा व सराहनपुर के करीब 20 कारीगर भीलवाड़ा पहुंच कार्य शुरू कर चुके है। पिछले कुछ वर्षो से भीलवाड़ा शहर में जन्माष्टमी पर मुख्य आकर्षण संकटमोचन हनुमान मंदिर पर मनाया जाने वाला कृष्ण जन्मोत्सव ही रहता है। यहां हर वर्ष जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए भीलवाड़ा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से लाखों कृष्ण भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर अग्रवाल ने बताया कि महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सान्निध्य में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर पर फूलों से एवं रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की जा रही है। इस अवसर पर हनुमानजी महाराज के डायमंड का चोला चढ़ाया जाएगा। जन्माष्टमी के लिए गोलप्याउ चौराहे से नगर परिषद चौराहे तक आकर्षक रोशनी एवं सजावट की जा रही है। जन्माष्टमी पर शाम 5 बजे से झांकियों का दर्शन शुरू हो जाएगा एवं बाल गोपाल भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मध्यरात्रि में मनाया जाएगा। जयकारों के बीच भगवान लड्डु गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर पंजीरी व माखन-मिश्री का भोग लगाया जाएगा। महंत बाबूगिरीजी महाराज ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों एवं भक्तजनों से भी सहयोग प्राप्त मिल रहा है।