शादी के बाद दो लोग एक रिश्ते में जुड़ जाते हैं. वह कसमें वादे करते हैं कि एक दूसरे का साथ देंगे और हर कदम में उनके साथ रहेंगे लेकिन ऐसा बहुत कम ही रिलेशनशिप में हो पाता है. लोग सोचते तो बहुत कुछ हैं होता कुछ नहीं.

कई ऐसी बाते हैं जिसके कारण यह रिश्ता आगे बढ़ नहीं पाता और नौबत तलाक तक की आ जाती है. पर ऐसा आपके साथ भी है तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बिगड़ते रिश्ते में सुधार ला सकते हैं. आइए जानते हैं कहां हो जाती हैं गलतियां.

ब्लेमिंग करना: जब भी पाटर्नर के बीच कोई बहस हो तो एक दूसरे पर ब्लेमिंग न करें. इससे हालात और बिगड़ सकते हैं बेहतर होगा कि सबकुछ भूलकर पार्टनर को माफ करें और एक दूसरे के साथ अच्छा बिहेव करने की कोशि करें.

हमेशा शक करना: पाटर्नर पर शक करना आजकल रिश्ते की टूटने की वजह बनती जा रही है. इसलिए पाटर्नर का फोन और लैपटाॅप चेक करना बंद करें. आपको जब उन पर विश्वास ही नहीं था तो रिश्ते में एक दूसरे के साथ आगे ही क्यों बढ़ें.

साॅरी न बोलना: एक रिश्ते में अगर सामने वाले से कोई गलती हो जाए तो रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए माफी मांगना कोई गलत बात नहीं है, आप इसमें पीछे ना हटें. आपसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए माफी मांगे. और हां कभी भ्सी डिबेट वाली भावना एक दूसरे के बीच नहीं लाए बल्कि गलती हुई है तो माफी मांगी.

Past का जिक्र करना: हर किसी का पास्ट होता है, एक अच्छे रिश्ते को बरकारार और नई शुरुआत के लिए पास्ट के बारे में जिक्र कभी न करें. इससे कुछ लाभ तो नहीं बल्कि आप ही को हानी होगी. इसलिए बेहतर होगा कि अपने रिश्ते को खास बना कर रखें न कि बिगाड़ने का बहाने खोजे.