गंगापुर -(सुरेश शर्मा) देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने गंगापुर कस्बे में रायपुर रोड पर स्थित मील के बालाजी के मंदिर में चोरों ने दान पत्र को तोड़कर नगदी चुराई, बालाजी की प्रतिमा के हाथ व पैर में पहने हुए चांदी के कड़े व मंदिर में रखी अन्य सामग्री चुरा कर ले गए।
गंगापुर मिल के बालाजी के पुजारी अजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को सायं आरती के पश्चात रात्रि 10 बजे मंदिर पर ताला लगा कर गया था। सुबह राजगीरों ने फोन पर सूचना दी कि मंदिर के ताले टूटे पड़े हैं। मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर का दान पत्र टूटा हुआ पड़ा था। दान पत्र में से नगदी चुरा कर ले गए। वहीं बालाजी की प्रतिमा के हाथों व पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े भी चोर चुरा कर ले गए। मंदिर में आरती के समय बजने वाली झालर व अन्य सामग्री भी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। चोरी की सूचना गंगापुर पुलिस थाने में दी गई। गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंच रही है। गंगापुर कस्बे में लगातार चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व रविवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने सरकारी क्वार्टर में व चिकित्सा के घर में चोरों ने धावा बोला था। लगातार कस्बे में चोरी की वारदात होने के कारण कस्बे वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
भगवान भी सुरक्षित नहीं आम जनता का क्या होगा
गंगापुर कस्बे में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े व पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। गंगापुर कस्बे में भगवान भी सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की रक्षा करेगा कौन। पुलिस अब तक कस्बे में हुई दो दर्जन से अधिक चोरी वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई।