भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों के हौंसलें दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। सक्रिय चोर गिरोह ने एक और सूने मकान को दिनदहाड़े निशाना बनाते हुये नकदी व जेवर चुरा लिये। वारदात गिरडिय़ा गांव में हुई। इस दौरान गृहस्वामी, पत्नी सहित खेत गया था। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, जिस पर गंगापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
गिरडिय़ा निवासी बालुराम पुत्र जवाहरमल धोबी ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह, परिवार सहित गिरडिय़ा में रहता है, जबकि उसका बेटा नंदलाल अहमदाबाद में व्यवसाय करता है। बालु का कहना है कि वह पत्नी के साथ खेत पर सुबह दस बजे चला गया। पीछे से चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मकान मे रखी लोहे की कोठी का ताला तोड़कर चोर उसमें से 2 तोला सोने की रामनामी,मांदलिये, पौन किलो चांदी का कन्दोरा और 7000 चुरा कर ले चले गये। पति, पत्नि खेत से जब खेत से घर आये तो ताला टुटा हुआ मिला। कोठी से नकदी व जेवर गायब थे। पुलिस अधीक्षक ने गंगापुर पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिये। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।