भीलवाड़ा हलचल। आमली पुरावतान गांव में एक मकान के बाहर खड़ा लोडिंग टेंपो रात्रि में चोर चुरा ले गये। हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने हलचल को बताया कि आमली पुरावतान निवासी राजू शर्मा का लोडिंग टेंपो रात्रि में घर के बाहर खड़ा था, जिसे रात में चोर चुरा ले गये। तीन बजे करीब शर्मा नींद से उठे तब तक टेंपा वहां खड़ा था। इसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।