भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
जिले के आमल्दा गांव में चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर नकदी व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बता दें कि वारदात के समय परिवार के लोग भी मकान में ही सो रहे थे, लेकिन उन्हें चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी। पुलिस ने गृहस्वामी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।
शक्करगढ़ पुलिस ने हलचल को बताया कि आमल्दा निवासी दिनेश खटीक 10 मई को परिवार सहित सुबह शहर चला गया था। शाम को वे, गांव लौट आये। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गये। इसके बाद देर रात चोरों ने मकान में प्रवेश किया और अंदर रखी आलमारी खोल कर उसमें रखे एक लाख रुपये और 259 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिये। इसकी भनक परिवार के किसी सदस्य को नहीं लग पाई। सुबह जाग होने पर उन्हें आलमारी खुली मिली और सामान भी बिखरा पड़ा था। सार-संभाल की तो नकदी व गहने गायब मिले। यह देखकर परिवार के लोग सकते में आ गये। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका देखा और दिनेश की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।