भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना सर्किल में वेयर हाउस पर खड़ी जेसीबी रात में चोर चुरा ले गये।
पुलिस ने बताया कि काणोली निवासी राधेश्याम पुत्र लेहरु जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी जेसीबी वेयर हाउस पर पिछले दो महीने से काम कर रही थी। रात को जेसीबी वहीं खड़ी रहती है। जेसीबी के अलावा वहां और भी मशीनें व ट्रैक्टर खड़े रहते हैं। रात में चोरों ने परिवादी की जेसीबी चुरा ली। पुलिस ने जाट की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।