भीलवाड़ा बीएचएन। फोरेस्ट डिपार्टमेंट से रिटायर्ड एक कर्मचारी के कोटा रोड़ स्थित मकान के ताले तोड़ कर चोर नकदी, जेवरात व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चुरा ले गये। वारदात रात्रि में हुई। दोपहर में जयपुर से लौटे गृहस्वामी को चोरी का पता चला। इसके बाद सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मूलतया बीगोद हाल मानसरोवर जयपुर में परिवार सहित रह रहे रिटायर्डकर्मी सीताराम पुत्र भैंरूलाल खटीक का एक मकान कोटा रोड़ पर खटीक छात्रावास के सामने स्थित है। रात्रि में यह मकान सुना था। सीताराम, जब दोपहर में जयपुर से अपने मकान पर आये तो ताले टुटे मिले। सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर 32 इंची टीवी, पलंग में रखे 20 हजार रुपये नकद, आधा तोला सोने की रखड़ी, 200 ग्राम चांदी के पायजेब, कपड़े आदि सामान गायब मिले। सीताराम ने चोरी की रिपोर्ट सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई है।