boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

मुकन स्वीट्स पर इस संडे आपको मिलेगी जायकेदार जैन वैरायटी

मुकन स्वीट्स पर इस संडे आपको मिलेगी जायकेदार जैन वैरायटी

भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी के वाशिंदों को अब मुकन स्वीट्स का जायका भाने लगा है। यहां रोजाना तो लज्जतदार मिठाइयां उपलब्ध होती हैं लेकिन रविवार को स्पेशल मिठाई और लस्सी के लिए एडवांस बुकिंग करवानी पड़ती है। एक बार जिसने यहां की मिठाइयों को स्वाद चख लिया वह फिर कहीं और मिठाई खरीदने नहीं जाता है।
पाली वाले मुकन स्वीट्स का शोरूम सिंधु नगर रोड पर नागौरी गार्डन में स्थित है। इस मिष्ठान भण्डार के संचालक अंकुश जैन का कहना है कि रविवार को वे जैन स्पेशल मिठाइयां और लस्सी उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जैन मिर्ची बड़ा, स्पेशल जैन केला कोफ्ता, स्पेशल लस्सी के लिए एक दिन पहले बुकिंग की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि शोरूम में पाली के कारीगरों द्वारा मिठाई तैयार की जा रही है। अगर आप भी मिठाइयों के शौकीन हैं तो एक बार मुकन स्वीट्स पर आएं और अपने व परिवार के मुंह का जायका बदलें। उन्होंने बताया कि हम सोमवार से शनिवार तक स्पेशल मावा कचौरी, गुलाबी हलवा पालीवाला, स्पेशल बंगाली मिठाई, घी और ड्राई फ्रूट की मिठाइयों सहित केसर मिठाई व स्पेशल प्याज कचौरी, मिर्ची बड़ा, स्पेशल लहसुन प्याज कोफ्ता, समोसा, मोगर कचोरी उपलब्ध करवा रहे हैं। जैन ने बताया कि परिवार सहित आप सभी मिठाइयों का आनंद हर दिन उठा सकते हैं।