boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

शादी में थूक कर रोटियां बना रहा था ये शख्स, सच्चाई सामने आने पर थाली छोड़ जाने लगे मेहमान

शादी में थूक कर रोटियां बना रहा था ये शख्स, सच्चाई सामने आने पर थाली छोड़ जाने लगे मेहमान

मेरठ (Uttar Pradesh) । आप कहीं भी बाहर शादी या किसी अन्य पार्टी में खाना खाने जाते हैं तो यह विश्वास होता है कि साफ-स्वच्छ माहौल में शुद्ध भोजन मिलेगा। लेकिन, ऐसा हर जगह नहीं होता। जी हां, सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान खाना बनाने वाले कारीगर ने रोटियों पर थूक कर मेहनमानों के लिए उसे पकाया। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी की इस हरकत को देखकर बहुत से लोगों ने प्लेट ही रख दिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

<p>मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी समारोह था। तमाम लोग आए थे, और खाने का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच मौका देखकर संप्रदाय विशेष का एक युवक तंदूर की रोटियों को दूषित कर रहा था, वह रोटियों पर थूक रहा था। <br />
 </p>

 

मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी समारोह था। तमाम लोग आए थे, और खाने का आनंद उठा रहे थे। इसी बीच मौका देखकर संप्रदाय विशेष का एक युवक तंदूर की रोटियों को दूषित कर रहा था, वह रोटियों पर थूक रहा था। 
 

<p>शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।<br />
 </p>

 

शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।
 

<p>शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।<br />
 </p>

 

शनिवार को एक महिला अधिवक्ता व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सहायता से ढेर मोहल्ला निवासी आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद अलवी पुत्र अख्तर, और उसके ठेकेदार आइ-ब्लाक निवासी शकील के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जिस आरोप में गिरफ्तार किया है उसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्रविधान है।
 

 

<p>रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई।<br />
 </p>

 

रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई।
 

<p>अधिवक्ता यशोदा यादव व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पहले आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई की, हालांकि पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। </p>

 

अधिवक्ता यशोदा यादव व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पहले आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई की, हालांकि पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। 

<p>हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए तहरीर दी थी। उधर, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई।</p>

 

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए तहरीर दी थी। उधर, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई।