भीलवाड़ा हलचल। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शनिवार को एक आदेश जारी कर तीन सहायक उपनिरीक्षक, 4 हैडकांस्टेबल और 8 कांस्टेबल के तबादले किये हैं। इनमें से 14 को पुलिस लाइन से, जबकि एक को थाने से स्थानांतरित किया गया है।
आदेश के अनुसार, एएसआई लियाकत मोहम्मद को गंगापुर, रावत सिंह को स्वरुपगंज चौकी, मुंशी खां को रायपुर, हैडकांस्टेबल चतराराम को रायपुर, सत्यनारायण कारोई, पृथ्वीराज कारोई, श्याम सुंदर को रायपुर लगाया है।
इसी तरह कांस्टेबल सुनील हमीरगढ़, मनोज कुमार कारोई, इंद्राराम हमीरगढ़, विक्रम कारोई, बाबूलाल हमीरगढ़, भंवर लाल कारोई, अमित हमीरगढ़ व गंगापुर थाने से जितेंद्र कुमार का शाहपुरा थाने में तबादला किया है।