भीलवाड़ा हलचल। मारपीट व लूट के दो अलग-अलग मामलों में दो थानों में गिरफ्तार तीन आरोपित शनिवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के एक पुलिस थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले में पिछले दिनों पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुये। पुलिस ने आरोपित की जेल दाखिल करने से पहले कोरोना जांच करवाई। इसके बाद से उसे न्यायिक अभिरक्षा के दौरान थाने में ही रखा गया था। उक्त आरोपित की शनिवार को कोरोना जांच की रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते आरोपित को जिला मुख्यालय स्थित कोरेंटाइन सेंटर भिजवा दिया गया।
इसी तरह एक अन्य थाने में गिरफ्तार लूट के दो आरोपित भी जांच में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये। ये दोनों अभी पुलिस रिमांड पर हैं। इन पर एक डेयरी के वाहन चालक से मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप है।