उदयपुर। राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत चयनित नवनियुक्त राजीव गांधी युवा मित्रो का संभाग स्तरीय तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण 18 से 20 सितम्बर तक सुखाडिया रंगमंच सभागार नगर निगम उदयपुर में आयोजित होगा। जिसमे उदयपुर संभाग के कुल 643 इन्टर्न भाग लेंगे।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक भंवर लाल आमेटा ने बताया कि चयनित इन्टर्न को प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी विभाग के मास्टर ट्रेनर तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के नोडल अधिकारीयों द्वारा दी जायेगी। प्रत्येक इन्टर्न को आंवटित पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायत में परिवार संवाद, जन संवाद, संस्थागत संवाद कर अपने क्षेत्र में लाभ से वंचित परिवारों / व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेगा तथा आंवटित ग्राम पंचायत मे सोशल मीडिया के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।