boltBREAKING NEWS

हादसों में संगम कॉलेज के नेपाली स्टूडेंट सहित तीन की मौत

 हादसों में संगम कॉलेज के नेपाली स्टूडेंट सहित तीन की मौत

 भीलवाड़ा बीएचएन ।  पुर व करेड़ा थाना इलाकों में घटित हादसों में संगम कॉलेज के नेपाली स्टूडेंट सहित तीन लोगों की मौत हो गई।  
पुर थाने के हैडकांस्टेबल भंवर लाल ने बीएचएन को बताया कि  संगम कॉलेज के नजदीकजेसीबी की टक्कर से बाइक सवार नेपाल निवासी कृष्ण कुमार 23 सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद मृतक की पहचान कर ली। कृष्णकुमार दास, संगम कॉलेज का स्टूडेंट था, जो कल शाम को बाइक लेकर कॉलेज से जैसे ही हाइवे पर पहुंचा, उसे जेसीबी ने चपेट में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। 
करेड़ा के अनुसार, तीखाखेड़ा निवासी सांवर सिंह 35 पुत्र चांदुसिंह रावणा राजपूत बाइक पर रघुनाथपुरा से अपने गांव तीखाखेड़ा जा रहा था। गांव तीखा के पास नाले पर पीछे से आई एक अन्य बाइक ने सांवर सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सांवर सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। करेड़ा पुलिस ने करेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सांवर सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बाइक चालक के खिलाफ दर्ज करवाई है। 
इसी थाना सर्किल में रघुनाथपुरा स्थित श्रीराम ग्रेनाइट माइंस पर घटित हादसे में बंदली, बांसवाड़ा निवासी रामसेन 30 पुत्र हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले करेड़ा और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने रामसेन को मृत घोषित कर दिया।