भीलवाड़ा BHN.जिले में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक प्रौढ़ की लघुशंका के लिए मोपेड़ से उतरने के बाद हालत बिगड़ गई, जिसे डॉक्टर्स ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
मांडलगढ़ थाने के औंकार सिंह ने बताया कि श्रीनगर निवासी परशुराम 58 पुत्र मांगीलाल शर्मा खेत पर मोटर चलाकर फसल को पानी पिला रहा था। पानी के धोरे में फैले करंट से परशुराम की मौत हो गई। मांडलगढ़ थाना क्षे में ही एक अन्य घटना मानपुरा में हुई। पुलिस ने बताया कि मानपुरा निवासी कैलाश 35 पुत्र नाथुलाल नाई खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। वहां उसकी पत्नी बबीता भी थी। कैलाश को अचानक जहरीले जंतु ने काट लिया। इसके चलते कैलाश चिल्लाया। उसने बबीता को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बबीता ने खेत के पड़ौसी बालकिशन पुत्र रामधन को बुलाया। इन्होंने कैलाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
इसी तरह एक अन्य घटना शंभुगढ़ थाना सर्किल में हुई। पुलिस ने बताया कि रूपाहेलीखुर्द (माधोपुर) निवासी कैलाश पुत्र शंकरलाल रैगर, अपने साथी चेतन रैगर के साथ रात साढ़े नौ बजे सालरमाला गांव में सामाजिक कार्यक्रम में गया था। वहां से खाना खाकर पैदल ही कहीं जा रहे थे। इस दौरान सामने से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कैलाश रैगर व उसके साथी चेतन रैगर को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गये। चेतन ने इसकी सूचना कैलाश के रिश्तेदार नारायण लाल रैगर को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचा, जो दोनों को मांडल अस्पताल ले गया, जहां कैलाश रैगर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कैलाश का शव परिजनों को सौंप दिया। नारायण की रिपोर्ट पर शंभुगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसी तरह मंगरोप थाना सर्किल में एक अन्य हादसा हुआ। एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले का सुरेश 51 पुत्र शंकर मोपेड पर मंगरोप से अपने गांव जा रहा था। छात्रावास के पास उसने लघुशंका के लिए मोपेड रोकी। वह जैसे ही नीचे उतरा, तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर गई और सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।