भीलवाड़ा बीएचएन। फैक्ट्री की छत से गिरने से मजदूर व सड़क हादसों में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे, हमीरगढ़, बदनौर व फूलियाकलां थाना इलाकों में हुये।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, हमीरगढ़ थाना अंतर्गत चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित सोना सलेक्शन इंडिया लिमिटेड नामक फैक्ट्री की छत पर काम करते समय राजनारायण 32 पुत्र रामचंद्र यादव नीचे गिर पड़ा। हादसे में यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान यादव ने दम तोड़ दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
इसी तरह बदनौर थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसा हुआ। बदनौर पुलिस ने बताया कि चतरपुरा निवासी डूंगरसिंह पुत्र हजारीसिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शंकर सिंह रावत गांव से खेत जा रहा था। चतरपुरा से आगे निकलने के बाद 400 मीटर बदनौर की ओर पहुंचा था कि सामने से आई बोलेरो ने शंकर सिंह को टक्कर मार दी। उसे ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शंकर सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई डूंगर सिंह की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तीसरा हादसा शाहपुरा जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे का मामला कनेछनकलां निवासी मिठूलाल पुत्र रामदेव बैरवा ने दर्ज करवाया। मिठूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश 39 पुत्र रामदेव बैरवा घर से चंबल पाइप लाइन चालू करने नई राज्यास गया था। वहां से लौटने के दौरान सामने से आये ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में ओमप्रकाश को गंभीर चोट आई। उसे पहले शाहपुरा व बाद में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान ओमप्रकाश बैरवा की मौत हो गई।