boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

 दोलपुरा में आधी रात को मकान में घुसे तीन लोग, बकरियां चुराने की कोशिश, एक को गृहस्वामी ने दबोचा, दो भाग छूटे

 दोलपुरा में आधी रात को मकान में घुसे तीन लोग, बकरियां चुराने की कोशिश, एक को गृहस्वामी ने दबोचा, दो भाग छूटे

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कारोई थाने के जबरकिया गांव में आधी रात को तीन लोग एक मकान में घुस आये और बकरियां खोलकर ले जाने का प्रयास किया, तभी गृहस्वामी की नींद खुद गई। एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। पीडि़त ने थाने में नामजद केस दर्ज करवाया है। 
कारोई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबरकिया निवासी धनराज पुत्र नाथू गाडरी ने थाने में रिपोर्ट दी कि रात दो बजे छोगालाल नायक दोलपुरा  ( सांवरिया जी ), कन्हैया लाल नायक काला का खेङा जी की चौकादारी करता है और रोशन लाल नायक निवासी साकरिया परिवादी के मकान में घुस आये। इन लोगों ने वहां बंधी हुई बकरियां खोल ली ओर लेकर जाने लगे, तभी परिवादी की नींद खुल गई। उसने छोगालाल नायक को पकड़ लिया, जबकि उसके दाथ साथी कन्हैयालाल व रोशन लाल भाग गये। परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि करीब 6 माह पुर्व मे भी उसके घर मे चोरी हुई थी। तब चोरों ने उसकी पत्नी की सोने की नथ चुरा ली थी। परिवादी ने आशंका जताई है कि यह चोरी भी इन्हीं लोगों ने की थी। पुलिस ने धनराज की रिपोर्ट पर चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।