भीलवाड़ा (हलचल)। जैन स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वी यश कंवर की 104वीं जयंती 9 अप्रैल को सुवाणा कस्बे स्थित जैन स्थानक में वरिष्ठ साध्वी रमिला कंवर के निर्देशन में मनाई जाएगी। श्री वद्र्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सुवाणा के पदाधिकारी राजू हिंगड व राकेश खारीवाल ने बताया कि जैन स्थानक में विराजित साध्वी ज्ञान कंवर, मैना कंवर, कांता कंवर, सुशीला कंवर, प्रियदर्शना, पुष्पलता, मुक्तिप्रभा, मणिप्रभा, ज्योतिप्रभा, शशिप्रभा, सुमनप्रभा सुदर्शना, रूचिका व सुप्रज्ञा के सानिध्य में प्रार्थना, प्रवचन एवं समाजसेवियों का बहुमान, दोपहर में नवकार मंत्र जाप एवं महिला मण्डल द्वारा चोईसी पाठन सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जैन स्थानक में कोविड नियमों की पालना करते हुए बिना मास्क के आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।