पारोली बबलू पाराशर/ क्षेत्र के बीड के बालाजी मंदिर प्रांगण में शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान करण सिंह कानावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ने शिरकत की इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधान करण सिंह ने कहा है कि मिलकर विकास के नए सोपान तय करेंगे सांसद सुभाष बहेडिया से इस अवसर पर ग्रामीणों ने बीड के बालाजी के यहां धर्मशाला निर्माण करवाए जाने की मांग की इस पर सांसद ने बजट आते ही जल्द धर्मशाला निर्माण कराए जाने की घोषणा की है विधायक गोपीचंद मीणा ने कहां है कि समय बदला है अब विकास के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के हर काम पूरे होंगे इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली विधायक गोपीचंद मीणा सांसद सुभाष बहेडिया,प्रधान करण सिंह ,पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह राठौड़ पंचायत समिति सदस्य जमनालाल डीडवानिया, बनवारी लाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह , असगर खां ,कन्हैया लाल जाट, महावीर धाकड़, रामलखन सुवालका सहित कई जने मौजूद थे।
विधायक मीणा के आते ही पूर्व विधायक मीणा हुए रवाना विधायक गोपीचंद मीणा के बीड के बालाजी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हीपूर्व विधायक शिवजी राम मीणा रवाना हो गए इसे लेकर लोगों में खासी चर्चा बनी रही पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा की मंच पर कार्यकर्ताओं को कमी खलती रही।
हालांकि पूर्व विधायक मीणा ने बताया की आवश्यक कार्य होने से वे वहां रुक नहीं पाए थे।