माल का खेड़ा हलचल न्यूज
खेराड क्षेत्र के मेघपुरा ग्राम से बिजासन माता मंदिर में ,1008 महन्त दीपक पुरी जी के सानिध्य में भागवत कथा एवम नवकुंडीय दुर्गा महा यज्ञ का आज दूसरा दिन था। कथा वाचक संत 1008श्री जगदीश पुरी जी ने सोनक सूत संवाद ,व्यास नारद संवाद, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, सुकागमन ,पर संवाद सुना कर जीवन को मोक्ष पथ पर ले जाने का तरीका बताया। विदित है की 08मई से 16मई तक चलने वाली कथा का आज दूसरा दिन है । उक्त कथा में अध्यक्ष कुलदीप सिंह ,उपाध्यक्ष दुर्गा लाल काबरा ,संरक्षक युवराज सिंह, रघुवीर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, शिवराज सिंह, भानु प्रताप सिंह ,सचिव महावीर काबरा, धर्मराज सिंह,राजकुमार अगाल ,ओम प्रकाश जाजू, समाजसेवी आजाद पारीक,राजू सिंह,रणजीत सिंह, , बहादुर सिंह ,भंवर सिंह, गोपाल सिंह, लादू शर्मा, भोजा गुर्जर, रतन सिंह , गणपत सिंह, एवं समस्त कमेटी एवं 12 गांव के श्रोता गण उपस्थित थे।