भीलवाड़ा। श्री शिव बालाजी एवं रोकडिया गणेश मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्री गणेश महापुराण में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का लाभ ले रहे हैं। कथा प्रारंभ पर यजमान राधेश्याम पालीवाल, कैलाश शर्मा, शशि रंजन गोस्वामी, राधेश्याम मोदी द्वारा पूजन किया गया।
कथा श्रवण में आचार्य महेंद्र कुमार शुक्ला वृंदावन वालों द्वारा श्रीआदि गणेश एवं उनकी महिमा का वर्णन किया गया। कथा प्रसंग में शिव पार्वती विवाह, संकट चतुर्थी का महत्व, श्री गणेश जन्म उत्सव, आदिकाल आप एवं धार्मिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की वंदना की गई। अंत में महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शाह, सचिव प्रहलाद गर्ग, संयोजक रणछोड़ त्रिपाठी, सदस्य अशोक बिरला, दिनेश अरोड़ा, रामचंद्र मुंदड ,एवं उपस्थित धर्म प्रेमियों द्वारा कथा का श्रवण लाभ लिया गया। अंत में सचिव प्रह्लाद गर्ग द्वारा विभिन्न दानदाताओं की सम्मान किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।