उदयपुर। विधानसभा आम चुनाव के तहत आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 नवम्बर को सुबह 10 बजे से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा तथा मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप प्रशिक्षण देंगे।