आने वाले समय में जीवन का आधार बनेंगे पेड़: वैष्णव

आने वाले समय में जीवन का आधार बनेंगे पेड़: वैष्णव

रायपुर (किशन खटीक)। जीवन का आधार पेड़ हैं अत: हमें धरती का सिंगार पौधे लगाकर ही करना चाहिए। यह विचार भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पौधरोपणके दौरान व्यक्त किए।
वैष्णव ने कहा कि आने वाले समय में जीवन का आधार पेड़ ही बनेंगे अत: हमें अधिकाधिक पेड़ लगाकर संरक्षण करना चाहिए। परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में परिषद अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर हिम्मत तेली, एकलव्य वैष्णव, नारायणलाल प्रजापत, भगवतीलाल कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। हिम्मत सालेरा की ओर से पौधों की सुरक्षा के लिए निशुल्क ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए।

Read MoreRead Less
Next Story