बिजौलिया । संस्कार भारती स्कूल में दिव्यजीवन संस्था और श्री महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा 24 विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिश आशीष मोदी ने सरकार और सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करने का आव्हान किया दिव्यजीवन संस्था के अध्यक्ष संस्कार सोनी और दिव्या भरथरे ने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाधीश आशीष मोदी ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और 24 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भेंट की कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी समाज कल्याण अधिकारी सत्यपाल, सरपंच पूजा चंद्रवाल हर्षद्रा कवर आदि उपस्थित थे इस अवसर पर जिलाधीश आशीष मोदी ने संस्कार भारती स्कूल के छात्र धर्मराज धाकड़, सोनू किर और हनुमान धाकड़ का आईआईटी और एमबीबीएस में चयन होने पर अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सोनी ने किया।