boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

रविवार को कलेक्ट्रेट से रवाना होगी दिव्यांग मतदाताओं की ट्राय सायकिल रैली

रविवार को कलेक्ट्रेट से रवाना होगी दिव्यांग मतदाताओं की ट्राय सायकिल रैली

चित्तौड़गढ़। मतदाता जागरूकता एवं मतदान कम से कम 80 -85 प्रतिशत हो इसको दृष्टिगत रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । आगामी सतरंगी सप्ताह के कार्यक्रमो की सफलता के लिए एक आवश्यक पूर्व तैयारी बैठक शनिवार को जिला परिषद कक्ष अतिरिक्त स्वीप प्रभारी अधिकारी डीपीएम राजीविका मिशन महेंद्रसिंह मेहता की अध्यक्षता में रखी गई ।

आगामी रविवार से होने वाले सतरंगी सप्ताह के कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिला परिषद के कक्ष में बैठक लेते हुए मेहता ने बताया कि रविवार को नगर परिषद के तत्वावधान में ट्राई साइकिल रैली का आयोजन होगा । रैली का समापन सुभाष चौक पर होगा। रैली को लेकर समाजकल्याण विभाग, सीओ स्काउट, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए । स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु सोमवार को गोल प्याऊ चौराहा पर युवा और शहरी मतदाताओं को जनजागृत करने के उद्देश्य से सांय 7:30 बजे शहर की विभिन्न गरबा मंडलों द्वारा गरबा, डांडिया रास भी किए जाएंगे । इस पूर्व तैयारी बैठक में बीडियो अभिषेक शर्मा, जिला स्वीप सहायक प्रभारी दिनेश कुमार विजयवर्गीय, अतिरिक्त बीडियो जगदीशचंद्र चावला, सहायक बीडियो कमलेश सहलोत, जिला स्वीप टीम सहायक राजेंद्रकुमार व्यास, रेखा चौधरी , नगर परिषद प्रतिनिधि वाहिदअली, रामप्रसाद मौजूद थे ।