boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

प्रदूषण से परेशान होकर जनप्रतिनिधियों ने बताया अपना दुख

प्रदूषण से परेशान होकर जनप्रतिनिधियों ने बताया अपना दुख

गांगलास (शिवराज शर्मा)

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं आमजन की समस्याओं के निदान के लिए पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रूपाहेली में ग्राम रूपाहेली एवं भोजरास का आज प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा ने आमजन की समस्याओं के स्थाई निदान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

शिविर में सरपंच भवानी सिंह राठौड़ पंचायत समिति सदस्य टीकम खटीक, मनजीत सिंह राठौड़ सहित ग्राम वासियों ने क्षेत्र में चल रही ग्रीन सिन्थोल इंडिया लिमिटेड से पर्यावरण दूषित होने, ग्राम में गंभीर बीमारियों सहित पीने के पानी दूषित होने जैसी समस्याओं से अवगत करवाते हुए अस्थाई रूप से समाधान करवाने की मांग की ,जिस पर उपखंड अधिकारी भाटी एवं प्रधान राठौड़ ने फैक्ट्री में मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां पर प्रदूषण से पेड़ पौधों पर कार्बन का जमा होना, भयंकर बदबू दार वातावरण ,दूषित पानी को केनाल की तरफ छोडे जाने जैसी  अनियमितताएं पाई गई। उपखंड अधिकारी भाटी ने सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों को फैक्ट्री के संबंध में जल्दी ही उच्च स्तरीय एवं उचित न्यायिक जांच करवाकर आमजन को राहत प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क  पट्टे एवं जॉब कार्ड वितरण किए गए।

शिविर में पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट ,भोजराज सरपंच फूलचंद चौधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, भेरू लाल पाराशर पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव, आदि मौजूद रहे।