भीलवाड़ा हलचल। चित्तौडग़ढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा करीब 15 किलो डोडा-चूरा के साथ ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुर थाना पुलिस ने बीती रात बाइपास पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की।
पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने हलचल को बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात भीलवाड़ा बाइपास पर चित्तौडग़ढ़-अजमेर हाइवे स्थित पुर पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आये एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के केबीन में रखे कट्टे में 14 किलो 500 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे ट्रक सहित जब्त कर लिया। तस्करी के इस मामले में जोधपुर जिले के जाटों का बास निवासी संजय सिंह पुत्र बाबूलाल मुंडेल को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने उक्त डोडा-चूरा चित्तौडग़ढ़ जिले से खरीद कर जौधपुर ले जाना कबूल किया है। पुलिस मामले की जांच कर सप्लायर की तलाश में जुटी है।