सवाईपुर सांवर वैष्णव
बड़लियास थाना पुलिस ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में दो जनों को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि चौधरीयास गांव में अपने खेत के बाहर की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर दो जने आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे इस पर चौधरीयास निवासी शिवलाल पिता काोओओो़ना नाथ निवासी चौधरीयास व श्यामलाल पिता माधू नाथ शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया | जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा |