boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

किस्तों की वसूली करने गये आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर सहित दो पर हमला, मोबाइल तोड़ा, केस दर्ज

किस्तों की वसूली करने गये आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर सहित दो पर हमला, मोबाइल तोड़ा, केस दर्ज

 भीलवाड़ा हलचल। एक ग्रामीण से केसीसी का बकाया पेमेंट लेने सगतपुरिया गये आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर सहित दो लोगों  पर हमला कर 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल तोड़ दिया। पीडि़त पक्ष का कहना है कि हमलावर, ट्र्रैक्टर लोन का डिफाल्टर है। कोटड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
कोटड़ी पुलिस ने हलचल को बताया कि बरुंदनी निवासी शिवलाल पुत्र भवानीराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह और आईसीआईसीआई बैंक के लोन रिकवरी मैनेजर रोहित नागदा सगतपुरिया में किशन गुर्जर के घर पर केसीसी का बकाया पेमेंट लेने गये थे। उसके घर के सामने सांवरिया पुत्र बरमा गुर्जर, जो कि बैंक का ट्रैक्टर लोन का डिफाल्टर ग्राहक है। सांवरिया में डेढ़ वर्ष की किस्तें बकाया है। परिवादी का कहना है कि उन्होंने सांवरिया से कोई बात नहीं की, फिर भी उसने परिवादी व एरिया मैनेजर नागदा पर डंडे से मारपीट की कि जिससे नागदा के सिर, पैर व कमर में चोट आई। आरोपित ने 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल भी डंडा मारकर तोड़ दिया। प्रजापत व नागदा ने वहां से जैसे-तैसे भाग कर जान बचाई। सांवरिया ने इन्हें बोला कि आज के बाद मरे गांव में नजर आ गये तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।