दो हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने सुरक्षा का लिया संकल्प
चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायती राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत शनिवार को इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में प.स.चित्तौडगढ के अधीनस्थ 40 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 2 बैच बनाकर दो हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर शपथ दिलाते हुए एक चौथाई क़ीमत पर श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये। प्रथम बैच की 20 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सोसायटी अध्यक्ष ऋतु चौहान के निर्देशन में अब तक 52 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है। ़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अजमेर डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया। कार्यक्रम में सभापति संदीप शर्मा ने सभी से यातायात नियमो का पालन करने की बात कही। उप पुलिस अधीक्षक यातायात लाभु राम ने बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा को देखते हुए चालान बनाती है ना कि आपको परेशान करने के लिए उन्होंने अग्रदूतों से पुलिस के साथ कार्य करने की अपील की। अति पुलिस अधीक्षक रावतभाटा सुभाष मिश्रा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधान देवेन्द्र कंवर, पुष्पा जाट, विजय चौहान, बाल मुकुंद मालीवाल, अनिल सोनी, विक्रम जाट, दीपक सिंह, मान सिंह रावत उपस्थित थे।