निम्बाहेड़ा (हलचल)। पेच ऐरिया स्थित उदय फुटबाल क्लब कार्यालय पर गुरूवार को उदय फुटबाल क्लब के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के युवा नेता मुकेश पारख का जन्मदिन जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना कि विशेष उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। आंजना एवं उपस्थित जनपतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मित्रगणों ने पारख का मिठाई से मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन कि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद (उर्फ शिब्बी भाई), महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी शबाना खांन, जिलाध्यक्ष एस. टी. प्रकोष्ठ कांग्रेस मनोहरसिंह मीणा, वरिष्ठ पार्षद एकता सोनी, बंशीलाल राईवाल, रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, रोमी पोरवाल, शमशु कमर, जावेद खांन, राजेश सांड, पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट व नगर प्रवक्ता नुसरत खांन, आनन्द सालेचा, सचिव जिला फुटबाल संघ फैसल खांन, राजेश भाणावत, अतुल रावत, अब्दुल सत्तार मुल्तानी सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने युवा कांग्रेस नेता मुकेश पारख का जन्मदिन बडे ही हर्ष से मनाया।