भीलवाड़ा (हलचल)। राजमेस के अधीन मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे यूटीबी पैरामेडिकलकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सभी कर्मी तीन साल से मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। हर छह माह में उनकी सेवा अभिवृद्धि राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से की जाती रही है। इस बार जनवरी के दूसरे सप्ताह में सेवा समाप्त होने पर चार माह बाद सेवा अभिवृद्धि का पत्र मिला लेकिन कॉलेज प्रशासन इसे स्वीकृत नहीं कर रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कर्मियों के अवकाश स्वीकृत नहीं होते। न ही उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। तीन माह से वेतन नहीं मिला है। हस्ताक्षर काट दिए जाते हैं और नए रजिस्टर बना दिए जाते हैं। ज्ञापन में इन समस्याओं का समाधान करवाने सहित छह माह की अभिवृद्धि को एक साल की करवाने की मांग की गई है।