उदयपुर। उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में एकेडमी ने उनके लिए वृक्षारोपण किया।
डायरेक्टर विवेक शर्मा ने बताया की सचिव महेंद्र शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में एकेडमी ने उनके लिए खास वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा। इस अवसर पर सचिव महेंद्र शर्मा के साथ यूडीसीए प्रेसिडेंट मनोज भटनागर, यूडीसीए उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल एवं अनीश इकबाल, पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अनूप दवे, पूर्व सह सचिव फील्ड क्लब पंकज कनेरिया, जीमी छाबड़ा एकेडमी कोचेस विक्रम सिंह चौहान, कल्पेन्द्र झा, अनिल सोंधी, हेमेंद्र सिंह चौहान एवं जसवंत सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने एकेडमी के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कहा कि समय का सदुपयोग करें, कोचेस को फोलो करे एवं एकेडमी में उपस्थित क्रिकेट सुविधाओं को लेकर संतोष जताया।