बिजौलिया(दीपक राठौर)। एक दिन पहले मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की दूसरे दिन भी नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि बिजोलिया सीएचसी में सुरक्षित रखवाया गया है। बिजोलिया पुलिस ने भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़ उदयपुर राजसमंद में अज्ञात लाश की पहचान के लिए इस्तिहार जारी किया है।