उदयपुर । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन 27 जनवरी के दोपहर 12ः30 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे तथा यहां से सड़क मार्ग से भीलवाड़ा जाएंगे। वे 28 जनवरी को शाम 5ः25 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, एस्कॉर्ट, आगमन-प्रस्थान के दौरान समन्वय और प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।