भीलवाड़ा हलचल। जिले के हनुमान नगर थाना इलाके के ऊंचा गांव में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान पर धावा बोलकर नगदी सहित जेवरात चुरा लिए ।चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर जांच शुरू की है ।जानकारी के अनुसार, बाबूलाल मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह उसकी पत्नी नरेगा कार्य और कृषि कार्य के लिए गए हुए थे ।इसके चलते मकान सुना था और इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दिनदहाड़े ताले तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, पायल,झुमरी के साथ ही ₹15000 की नकदी पर हाथ साफ कर लिया ।पुलिस का कहना है कि वारदात दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच हुई ।उधर, दिनदहाड़े इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने बाबूलाल पुत्र गंगाराम मीणा की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।