भीलवाड़ा हलचल। न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित तुलछानी 25 बुधवार दोपहर बैंक जाने के लिए घर से निकला और लापता हो गया। मोहित की कार रपट के बालाजी के पास लावारिस हालत में मिली। शंका के आधार पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गांधी सागर तालाब में तुलछानी की तलाश करवाई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह एनडीआरएफ की टीम गांधी सागर में तलाश युवक की लाश मिली है
कार्यवाहक भीमगंज थाना अधिकारी एएसआई कैलाशचंद्र ने हलचल को बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित तुलछानी (सिंधी) बुधवार दोपहर 12 बजे बैंक जाने की कहकर घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। उधर, मोहित की होंडा अमेज कार रपट के बालाजी के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। कार लॉक हालत में थी। इस बीच, परिजनों ने मोहित की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई। एएसआई ने बताया कि कार लावारिस हालत में मिलने के बाद लापता मोहित की तलाश शंका के आधार पर गांधी सागर तालाब में करवाई गई। रात दस बजे तक चली तलाश के बावजूद तुलछानी का पता नहीं चल पाया। डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा में भी पहुंचे हैं। एएसआई का कहना है कि मोहित के दोस्त ने पुलिस को बताया कि मोहित ने कथित तौर पर लोन ले रखा था, जिसकी किश्तें ड्यू चल रही है। उधर, अजमेर से एनडीआरएफ की टीमों को बुलवाया गया है, जो गुरुवार सुबह छह बजे फिर से गांधी सागर तालाब में लापता तुलछानी की तलाश शुरू की तो युवक की लाश मिल गई